मुजफ्फरनगर। ऑडियो वायरल प्रकरण में प्रदेश के आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग मार्कंडेय ने एआरओ विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह अलीगढ़ के डीएसओ ऑफिस से अटैच रहेंगे।

जानसठ एवं खतौली तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विकास सिंह को ऑडियो वायरल होने के बाद शासन ने कार्यवाही की है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ विकास सिंह पर जानसठ के पूर्ति निरीक्षक का भी चार्ज था। जिले में राशन विक्रेताओं में वसूली की बात नई नहीं है। डीलरों ने आरोप लगाया था कि विकास सिंह की मासिक वसूली का पैसा समय पर नहीं देने पर राशन विक्रेताओं को 3/7 में कार्रवाई की धमकी देता था। मोरना में राशन विक्रेताओं के साथ की गई बैठक में सीधे वसूली की बात करने की ऑडियो वायरल होने के बाद शासन ने इसकी जांच सहारनपुर के उपायुक्त खाद्य एवं रसद जयनारायण को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के बाद ही शासन स्तर से कार्रवाई की गई। प्रदेश के आयुक्त खाद्य एवं रसद मार्कंडेय ने विकास सिंह को निलंबित कर दिया है।

जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने एआरओ को सस्पेंड कर दिया है। एआरओ विकास सिंह को निलंबन पत्र दे दिया गया है।