मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय के पाबंद नहीं हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने विभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया तो अधिकारी समेत कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने सोमवार सुबह 10 बजे विकास भवन में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह कार्यालय में नहीं मिले। वहीं इसके साथ ही कार्यालय का आधा से अधिक स्टाफ भी समय पर नहीं मिला। हालांकि सवा दस बजे तक कई कर्मचारी कार्यालय में पहुंच गए, जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त लहजे में अनुशासन का पाठ पढ़ाया। दोनों विभागीय अधिकारियों को तलब करते हुए गैरहाजिरी का कारण पूछा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन के निर्देश पर कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया गया। रिपोर्ट एडीएम वित्त एवं राजस्व को भेज दी है।

वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व ने रिपोर्ट प्रभारी डीएम और सीडीओ आलोक यादव ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वही जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि गेहूं की क्रॉप कटिग कार्य को परखने के लिए शाहपुर ब्लाक के गांवों में गए थे, जिसके चलते कार्यालय पहुंचने में विलंब हुआ। वहीं जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 10 मिनट की देरी से कार्यालय पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट विकास भवन के गेट के समीप मिले थे।