मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन की टीम ने नवीन मंडी मार्ग स्थित पटाखों के गोदाम पर छापा मारकर बिना लाइसेंस वाले लाखों की कीमत के पांच बोरे पटाखे जब्त किए हैं। दुकानदार के पास ग्रीन पटाखों की अनुमति थी, जबकि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री की जा रही थी।

नवीन मंडी रोड पर सचिन ट्रेडर्स के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस है। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां गोदाम में ग्रीन पटाखों के अलावा प्रतिबंधित पटाखे भी है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एसडीएम परमानंद झा, सीओ मंडी हिमांशु कुमार और नईमंडी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पटाखों की जांच की। जांच में बिना अनुमति वाले पटाखे काफी मात्रा में मिले। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पटाखे नहीं बेचे जा सकते हैं। जांच में पांच बोरे लाखों की कीमत के ऐसे पटाखे मिले हैं जिनकी बिक्री पर रोक है।