मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली को जाम और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारियों, अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। प्रोजेक्टर के माध्यम से नगर के अतिक्रमण को दिखाया गया। निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के भीतर दुकानों और मकानों के बाहर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा पुलिस प्रशासन की मदद से कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जीत सिंह राय ने करते हुए कहा कि नगर की सडक़ों के साथ-साथ मोहल्लों में भी अतिक्रमण चरम पर पहुंच गया है। इसलिए इसको हटाए जाने के लिए एक योजना बनाई जाए। साथ ही साथ उन बिंदुओं पर काम किया जाए जो अतिक्रमण कराने तथा जाम लगाने में सहायक है। एसडीएम जीत सिंह राय ने नगरपालिका, पीडब्लूडी, एमडीएम, बिजली विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।
व्यापारियों नें बताया कि नगर में भारी वाहनों की दिन में नौ एंट्री कराई जाए। बुढ़ाना तिराहा, जानसठ तिराहे पर खड़े होने वाले डग्गामार वाहन बंद हो साथ ही रोडवेज बसों को भी वहां रूकने न दिया जाए। जीटी रोड पर कई स्थानों पर शौचालय बनाए जाने की भी मांग रखी। इसके अलावा शुगर मिल की मैली की रोकथाम करने के साथ ही गन्ने के ओवर लोड ट्रालों को भी दिन में चलाए जाने से रोकने की बात की गई, इसके अलावा नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे सही कराने, गर्मी आने के कारण वाटर कूल लगवाने, हाईटेंशन लाईन के नीचे स्काटिंग लगवाने, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सड़कों में हुए गड्ढों को सही कराने, नगर की जल निकासी दुरुस्त कराने के साथ ही खतौली में इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की भी मांग की गई। नगरवासियों ने एमडीए कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
बैठक में सीओ राकेश सिंह, मिल अधिकारी डीपी सिंह, ए के सिंह, पालिका से सफाई निरीक्षक नेपाल सिंह, जेई सुरेंद्र सिंह, संदीप, राहुल, एसडीओं बिजली विभाग, पालिका चेयरमैन पुत्र नबील अहमद, डॉ अथर, अनुज सहरावत, प्रमोद आर्य, राजेश जैन, भावेश गुप्ता, मोनू मंगवानी, नरेश पांचाल, गुरूदत्त अरोरा, विकास कौशिक, मदन छाबड़ा, आदेश कुमार, अशोक शर्मा, नासिर सिद्दीकी, अमरीश कुमार, अरूण गुप्ता, विनीत ठाकुर, रवि ग्रोवर सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।