मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में अतिक्रमण के फैले जाल से लोगो को मुक्ति दिलाने के लिये मंगलवार को अधिकारी सड़को पर उतर गये। इस दौरान जानसठ रोड से अतिक्रमण हटवाने में भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका अधिकारी भी साथ रहे।
उन्होंने व्यापारियो को चेतावनी भी दी कि अगर अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण नही हटाया तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले एसडीएम अपूर्वा यादव और सीओ रवि शंकर मिश्र ने कोतवाली में व्यापारियों और गणमान्य लोगों की बैठक ली और उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग करने के लिये कहा। एसडीएम ने कहा की किसी भी सूरत में सड़क पर अतिक्रमण बर्दास्त नही होगा। अभियान में पालिका अधिकारियों ने अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना में भी वसूला है।
नगर में फैले अतिक्रमण के जाल ने लोगो का जीना दुर्भर कर दिया है। कस्बे में कोई भी ऐसा बाजार या सड़क नही है जहा व्यापारियो ने अपनी दुकानों के आगे चार से पांच फुट तक सड़क पर दुकान का समान ना लगाया हो। रही सही कसर अतिक्रमण करने की कस्बे में निकल रहे जीटी रोड और जानसठ रोड पर फल और सब्जियों के ठेलिया वालो ने कर रखी है। जो सरकारी जमीन पर पूरे दिन अपनी ठेली खड़ी रखते है।
सड़क तक अपना सामान फैलाकर अतिक्रमण करते है जिससे जानसठ रोड पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हेरत की बात तो ये है।की कई बार अधिकारियों ने जानसठ रोड के व्यापारियो को चेतावनी भी दी कि वो अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह की ठेली ना लगवाये।
इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ खतौली रवि शंकर मिश्र और कोतवाली मुकेश कुमार ने कोतवाली में व्यापारियों और गणमान्य लोगों की बैठक ली और उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी दी, एसडीएम अपूर्वा यादव ने कहा की किसी भी सूरत में सड़क पर अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जायेगा। जबरन अतिक्रमण करने वालो पर कानूनी कार्यवाही और उनसे जुर्माना वसूला जायेगा।
एसडीएम ने कहा की व्यापारी अभियान चलाने से पहले ही खुद दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लें। बाद में किसी की कोई समस्या नही सुनी जायेगी। सीओ रवि शंकर ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारियों से प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की है।
बैठक खत्म होने के बाद प्रसाशनिक अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर नगर के जानसठ रोड पर ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाना शुरू किया। इस दौरान अधिकारियों की अतिक्रमण हटवाते हुऐ व्यापारियो से नोकझोक भी हुई। वही एसडीएम अपूर्वा यादव ने व्यापारियो की दुकानों के आगे हो रहे पक्के स्लेप डालकर अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी।
दुकानदारों से अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण करने का जुर्माने की रसीद कटवाकर व्यापारी से जुर्माना भी वसूल किया। एसडीएम ने सड़क पर फल सब्जी की ठेली लगा रहे लोगों से बात कर उन्हें एक साइड में ठेली लगाने के लिये कहा। दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी दुकानदार ने दुबारा से नाले पर अतिक्रमण किया तो उससे भारी जुर्माना वसूला जायेगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
वही अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर के व्यापारियो में हड़कम मचा रहा है।और कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लिया।अतिक्रमण हटाओ अभियान जानसठ रोड, रेलवे रोड से वापस होकर कोतवाली पर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और पालिका अधिकारी मौजूद रहे।