सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रुपयों और संपत्ति के लालच में परिजन आपस में ही भिड़ गए। मामला शहर के अति व्यस्तम इलाके कहे जाने वाले जीएन रोड का है। दरअस्ल यहां श्मशान घाट से अंत्येष्टि कर लौटे परिजन का प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। नौबत इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंच मामले को सुलझाना पड़ा। जब दोनों पक्ष ने पुलिस की भी नहीं सुनी तो उन्हें कोतवाली लाया गया। यहां काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

बताया जा रहा है कि शहर के जाने-माने सेठ गंगाराम की राजधानी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन उनके शव को यहां लेकर पहुंचे और हथियानाला स्थित श्मशान घाट लेकर गए। वहां अंत्येष्टि के बाद घर पहुंचे चाचा-भतीजियों के बीच रिश्तेदारों के सामने संपत्ति को लेकर जंग छिड़ गई। उनका निवास शहर के गंदा नाला पर था, जहां पर उन्होंने कई बेशकीमती दुकानें किराए पर दे रखी थी।

काफी देर तक पास पड़ोस और शुभचिंतकों ने समझाया लेकिन जब मामला और तेज होता गया तो लोगों ने पुलिस बुला ली। मौके पर घंटाघर चौक इंचार्ज मुकेश कुमार, निराला नगर चौकी प्रभारी नियाजी हुसैन और महिला थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्ष को साथ ले गई काफी देर वहां बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि संपत्ति के लालच में कोई किस कद्र अंधा हो जाता है कि चिता की आग अभी बुझने न पाई और झगड़ा शुरू हो गया है।