मुजफ्फरनगर। भोपा थाना गांव निवासी चंद्र सुबह घूमने के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह भोपा गंग नहर पुल पर पहुंचे पीछे से आई ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश की जा रही है