मुजफ्फरनगर। राशन लेने गई वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम पर भिजवाया।
थाना क्षेत्र के गांव नरा निवासी करीब 65 वर्षीय विमला पत्नी महावीर मंगलवार सुबह राशन की दुकान पर राशन लेने गई थी। नरा रेलवे फाटक पर वह जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। तुरंत ही बेगराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।