मुजफ्फरनगर। नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राधा माधव संगीत कला केंद्र के बच्चों ने जीत का परचम लहराया। केंद्र के खिलाड़ी ओमश्रीराज त्यागी ने सेमी क्लासिकल में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए जिले का नाम रोशन किया।
काठमांडू स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी कीर्तिपुर में 25 से 27 तक माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें भारत की टीम समेत नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 250 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। विजेता खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारियों ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की राधा माधव संगीत कला केंद्र के इंद्रा वर्मा ने रजत, ओमश्री त्यागी ने कत्थक में रजत, शुभ त्यागी ने फ्री स्टाइल डांस में रजत, शुभ त्यागी और ओमश्रीराज त्यागी ने डुएट में रजत पदक प्राप्त कर राधा माधव संगीत कला केंद्र का नाम रोशन किया। वहीं, केंद्र की डायरेक्टर विनीता गोयल ने गायन और क्लासिकल नृत्य में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका में आयोजित होने वाले साउथ एशियन कप चैंपियनशिप के लिए हुआ।