बागपत। लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद डॉ. राजकुमार सांगवान सोमवार शाम को बड़ौत कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

राजकुमार सांगवान ने कहा कि जयंत चौधरी ने एक साधारण कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। वह उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि रालोद ने किसान, मजदूर समेत हर वर्ग हितों में काम किया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह मेरे प्रेरणा स्रोत है। मैं जयंत चौधरी का विश्वास नहीं टूटने दूंगा। उन्होंने भरोसा जताया कि रालोद को हर बिरादरी का वोट मिलेगा, क्योंकि रालोद ने कभी किसी को जात-बिरादरी में नहीं बांटा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, अश्वनी तोमर, धीरज उज्वल, मास्टर सुरेश राणा आदि मौजूद रहे।

डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने इतना बड़ा फैसला लेकर जो मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच रहकर उनके दुख-दर्द में शामिल रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच रहकर विकास कार्य करूंगा।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें