मुजफ्फरनगर। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की कडी कार्यवाही लगातार जारी है। जनपद के कस्बा पुरकाजी में आज एक ओर हॉस्पिटल को सील किए जाने की खबर है, जिसके चलते जनपद के झोलाछाप चिकित्सकों में हडकंप की स्थिति है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने पुरकाजी क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे दून नामक एक ओर हॉस्पिटल को सील कर दिया है। माना जा रहा है कि जनपद में अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नाक के नीचे ही काफी समय से बिना रजिस्ट्रेशन के गिरी हॉस्पिटल नाम से अस्पताल चल रहा था, जिसमें बिना किसी सुविधा व बिना डिग्रीधारी डॉक्टर मरीजों का ऑपरेशन कर रहे थे। सोमवार को शिकायत पर जैसे ही आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में दोपहर के समय छापा मारा, तो वहां पर एक मरीज भी भर्ती मिला, जिसका ऑपरेशन किया हुआ था। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालक से उसका रजिस्ट्रेशन व डिग्री मांगी, तो वह कुछ भी दिखा नहीं पाए।
गिरी अस्पताल पुरकाजी में फर्जी तौर पर चल रहा था, जिस पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगामी आदेशों तक सील लगा दी। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से कस्बे के चिकित्सकों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई। बड़ी बात यह है कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं और पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि गिरी अस्पताल की काफी दिनों से शिकायत आ रही थी, जिसको आज अधिकारियों के निर्देश पर सील किया गया है।