खतौली (मुजफ्फरनगर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याददाश्त के एक बार फिर खिलाड़ी कायल हो गए। सलावा में तीरंदाज ज्योति बालियान को देखते ही पीएम ने पूछ लिया कि ‘ज्योति जो काम दिया था वह हुआ कि नहीं’। ज्योति समझ गई और हामी भरते हुए कहा कि वह शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का काम कर रही है।
मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में ओलंपियन और पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी बुलाया गया था। पैरालंपिक तीरंदाज ज्योति बालियान अपने कोच कुलदीप वेदवान के साथ पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल खिलाड़ियों से मिलते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान जब ज्योति के सामने पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्योति जो काम दिया गया था, वह याद भी है कि नहीं। काम का क्या हुआ। ज्योति ने जवाब दिया कि आपके निर्देश और मार्गदर्शन के अनुसार यूपी और उत्तराखंड़ के स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रही हूं। खेलों के लिए प्रेरित करने का काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने ज्योति से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं और तैयारियों की जानकारी भी ली। ज्योति ने बताया कि फरवरी माह में वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है। इसके लिए सोनीपत में तैयारी चल रही है। पीएम ने कहा कि पदक लेकर लौटना। इस दौरान कोच कुलदीप वेदवान भी मौजूद रहे।