बुढ़ाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर बिटावदा गांव के पास फ्लाईओवर का निर्माण जारी हुआ था। गलत स्थान पर फ्लाईओवर का निर्माण होने से ग्रामीण नाराज है। भाकियू कार्यकर्ता व ग्रामीण निर्माण कार्य बंद करवाकर पिछले 40 दिन से धरने पर बैठे है। धरना स्थल पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही फ्लाईओवर का निर्माण होगा। गलत जगह पर फ्लाईओवर नही बनने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी व हाईवे के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि 13 अक्टूबर तक ग्रामीणों के साथ वार्ता करके समस्या का समाधान किया जाएगा।
मेरठ-करनाल हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य जारी है। इस हाईवे पर बिटावदा गांव के पास फ्लाईओवर निर्माण का कार्य भी जारी हो चुका था। सड़क का चौड़ीकरण का कार्य आरंभ होते ही ग्रामीणों ने बैंक के पास मुख्य चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी। ग्रामीणों की सुनवाई न होने पर भाकियू के बैनर तले ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया था। 28 अगस्त को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार का अधिकारियों के साथ धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का प्रयास असफल रहा। अधिकारियों ने 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
लेकिन तब से हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। 15 दिन के बाद कोई भी अधिकारी ग्रामीणों के बीच नही पहुंचा। अधिकारियों के रवैये से नाराज भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा हाईवे के अधिकारी ग्रामीणों के धरने को गंभीरता से नही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण गांव वालों की सुविधा के अनुसार होगा। गलत स्थान पर निर्माण नही होने दिया जाएगा। धरने के दौरान मौके पर पहुुंचे उप जिलाधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट तथा एनएच के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि 13 अक्टूबर तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक समस्या का समाधान नही होता उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मलिक, धीरज लाटियान, अनुज बालियान, संजीव पवांर, संयम पवांर, नियम पवांर, ग्राम प्रधान मनोज सहरावत, सुधीर सहरावत, प्रदीप उर्फ मंगलू, मा. देवेंद्र कुमार, बिजेंद्र सिंह व ओमवीर आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।