मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार निवासी रेणुका रमन ने पुलिस कार्यालय पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सहेली मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में काम करती है। वहीं पर सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव एक युवक भी कार्य करता है। आरोप है कि युवक ने उसकी भी हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए डेढ़ लाख रुपए हडप लिए। आरोप है कि उसकी नौकरी नहीं लगने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया।