मुजफ्फरनगर। जनपद में 11 टन सरिए के साथ चोरी किए गए ट्रक के मामले में पुलिस ने एक ओर अभियुक्त को चोरी के 3 टन सरिए के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई कि करीब 11 टन सरिया से लदा ट्रक चोरी हो गया है, जिसके सम्बन्ध मे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी। उसी दिन सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा चोरी किया ट्रक व 08 टन सरिया बरामद किया गया था।

आज पुलिस ने चोरी के इस मामले में वांछित 01 चोर को वहलना कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा निशादेही से शेष सरिया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राशिद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम निर्माणी थाना शाहपुर बताया गया है।