मुजफ्फरनगर में गुरुवार को दो बाइक में भिड़ंत हो गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

ककरौली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी 50 वर्षीय इमरान पुत्र हाशिम बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बिजनौर की ओर जा रहे थे। जब इमरान बेहड़ा सादात के समीप सड़क पर पहुंचे तो तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। जिससे इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल इमरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार इमरान के 4 बच्चे हैं। घायल हुए दूसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बिजनौर बेहड़ा सादात मार्ग पर दो बाइक सवारों की भिड़ंत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि यदि इमरान हेलमेट लगाए होते तो बच सकते थे।