हरसौली निवासी रोहित (22) पुत्र रामपाल व गांव के ही कृष्णा और सूरजमुखी ढींडावली की ओर से ई रिक्शा से अपने गांव जा रहे थे ,करवाड़ा वाले मोड़ के पास सामने से आ रही कार से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमे रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रोहित के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।