मुजफ्फरनगर. साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 1,01,500/- रुपये वापस करा दिए. केशव शर्मा मौहल्ला गणेशपुरी थाना खतौली द्वारा थाना खतौली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फोन के माध्यम से 1,18,000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए धोखाधडी की धनराशि को ट्रैस कर सम्पूर्ण धनराशि 1,18,000/- रुपये में से 10,000/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

राहुल कुमार निवासी ग्राम बेहडा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 31,499/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOOL PAY & KHATABOOK को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 31,499/- रुपये मे से 6500/- रूपये आवेदेक के खाते में वापस कराये गये। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है। जितेश कुमार निवासी साउथ सिविल लाइन थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर खाते मे पैनकार्ड के अपडेशन के नाम पर 85,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए CASHFREE को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 85,000/- रूपये को आवेदेक के खाते में वापस कराया गया।