आजाद समाज पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य तहसीन बानो पत्नी सैइदुजमा को विपक्ष की ओर से संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है। एनएच 58 पर स्थित गुप्ता रिसोर्ट में आज आजाद समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एक कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में प्रत्याशी की घोषणा की।

इस दौरान आजाद समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजीव पाल, जिलाध्यक्ष जगदीश पाल,सदस्य सैदुजमा, नगराध्यक्ष अली, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राकेश शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सचिन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।