मुज़फ्फरनगर। बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जनपद के सभी स्कूल व कॉलेजों को अगले आदेशों तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सभी स्कूलों व कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं।

इस संबंध में देर शाम जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दे की जनपद के साथ पूरे एनसीआर में लगातार वायु की गुणवत्ता खराब हो रही थी। जिसको लेकर मामला अदालत में गया था। दिल्ली में पहले ही स्कूल में कॉलेज बंद किए जा चुके हैं। मुजफ्फरनगर में भी सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पब्लिक एवं प्राइवेट कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इन स्कूलों के कारण लोगों बंद रखा जाए। प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि आज प्रदूषण का स्तर 250 नापा गया है।

ज़िला विद्यालय निरीक्षक, मुज़फ़्फ़रनगर गजेन्द्र कुमार की ओर से भी आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि समस्त प्राचार्यगण/ प्रधानाचार्यगण को ज़िला अधिकारी महोदय, मुज़फ़्फ़रनगर के उपरोक्त आदेशों के क्रम में अवगत कराना है एन॰सी॰आर॰ क्षेत्र में वायु प्रदूषण की भयंकर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी स्कूल / कॉलेज में ऑफ़लाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जायेगा , केवल ऑनलाइन माध्यम से अग्रिम आदेशों तक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। विद्यालय कार्यालय स्टाफ़ तथा शिक्षक स्टाफ़ विद्यालय में समय से उपस्थित रहेंगे।