मुजफ्फरनगर। जनपद में खालापार चौकी इंचार्ज ने बेहतर क़ानून व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से ऐसे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें मेन रोड से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कहा कि सड़क पर अगर अतिक्रमण किया, तो चालान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी तथा दुकानो के बाहर अतिक्रमण ना करें और ना करने दे।खालापार चौकी इंचार्ज राधेश्याम यादव ने आज पुलिस टीम को साथ लेकर सुबह के समय खालापार में मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
सड़क पर दुकानों के बाहर खड़ी कर रखी गाड़ियों व दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने तथा सड़क पर सामान लगाने वाले सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी की हैं। यदि आगे फिर यही स्थिति पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि लगातार अतिक्रमण की शिकायत आला अधिकारियों से की जा रही थी, क्योंकि खालापार से मीनाक्षी चौक के मुख्य मार्ग पर जाम का मुख्य कारण यह अतिक्रमणकारी तथा सड़कों पर खडे़ वाहन थे, जिससे प्रतिदिन मुख्य मार्ग पर जाम लगता था।