मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि चार दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक चैनल डिबेट पर वीरांगना फूलन देवी का घोर अपमान किया, जिससे कश्यप निषाद समाज पूरी तरह गुस्से में है। 

समाज की तरफ से मांग की गई है कि प्रधानमंत्री इस घटना पर स्वयं संज्ञान लेकर सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सुधांशु त्रिवेदी को बर्खास्त नहीं करती है तो यह उनके प्रवक्ता की नहीं, भाजपा की मानसिकता मानी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यह कश्यप निषाद समाज का अपमान ही नहीं पूरी नारी शक्ति का अपमान है, क्योंकि फूलन देवी ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों का बदला लिया और वह विश्व की चौथे नंबर की आयरन लेडी कहलाई गई। पुतला दहन करने वालों में समाज के काफी लोग मौजूद रहे।