मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए इस साल भी कांवड यात्रा स्थगित किए जाने के बाद जिला प्रशासन भी इस मामले में सख्त नजर आ रहा है, जिसके चलते उत्तराखंड सीमा पर पीएसी तैनात की गई है।
उत्तराखंड सीमा पर पीएसी की तैनाती की गई है। जिसके बावजूद सावन के पहले सोमवार में दोपहर तक 16 कावंडिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर पुरकाजी से होकर निकले। उधर नगर पंचायत द्वारा सावन के पहले सोमवार में मंदिरों के बाहर सफाई व कली चूना कराया गया। प्रशासन के आदेश पर भूराहेडी बॉर्डर पर कांवड प्रतिबंध के चलते प्रशासन ने दरोगा के साथ ही डेढ सेक्शन आरएएफ पीएसी के जवान तैनात किए गए है। पुलिस के अनुसार सोमवार में सुबह 16 कावंडिए जल लेकर यहां से निकले।