मुजफ्फरनगर। रामराज थाना क्षेत्र के नया गांव में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गई जिसमें ई रिक्शा के नीचे दब जाने से एक 6 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई।

सोमवार को रामराज थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बाबू अपने परिजनों तथा 6 वर्षीय पुत्री फरहीन के साथ रामराज घर का सामान लेने के लिए गया था। सामान लेने के बाद जब वह ई रिक्शा में सवार होकर गांव लौट रहा था तो नया गांव के निकट पहुंचने पर अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गई जिसमें उसकी 6 वर्षीय पुत्री फरहीन दबकर घायल हो गई। आनन-फानन में बाबू तथा अन्य परिजन फरहीन को लेकर जानसठ अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा फरहीन को मृत घोषित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी।