मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र में थाने के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

गांव रतनपुरी निवासी हेमंत पुत्र उदयवीर मेरठ में मजदूरी करता है। सोमवार की शाम को मजदूरी के बाद बस से बुढ़ाना मोड़ पर उतरा और वहां से गांव जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठ गया। गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर के सामने अचानक नील गाय आ गई जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में चीनी के कट्टे भरे हुए थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कट्टों को हटाकर युवक को बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। मृतक के भाई अंकुर ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही के चलते थाने में तहरीर दी है।