मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर बाद नेशनल हाईवे पर एक ट्रक से कुचलकर बाईक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने घंटो हाईवे जाम रखा। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुई कईं थानों की फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा निवासी भाई बहन दोपहर बाद बाईक पर सवार होकर मंसूरपुर से वापस घासीपुरा की ओर आ रहे थे। जब वह घासीपुरा कट पर पहुंचे तो मेरठ की ओर जा रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल लिया। दोनों के शरीर के ऊपर से ट्रक के टायर गुजर गए।

बुरी तरह कुचलकर लहूलुहान हुए दोनों भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। उधर, घटना के बाद उत्तेजित लोगां ने नेशनल हाईवे 58 जाम कर दिया, जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लाईनें लग गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई।

अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने दोनों मृतक भाई-बहनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद ट्रक को क्रेन की सहायता से सडक से हटवाया ओर यातायात सुचारु कराया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।