बागपत जनपद के ब्राह्मण पुट्ठी गांव में सोमवार रात मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से ग्राम प्रधान का चचेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया जिसे जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ब्राह्मण पुट्ठी गांव के प्रधान राजीव ने बताया कि उनका चचेरा भाई बादल दिल्ली की कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। जो सोमवार रात ड्यूटी से वापस आया और घर में मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगने लगा। इसी दौरान करंट लगने से बादल झुलस गया और जमीन पर गिर गया।

जमीन पर पति को गिरा देख पत्नी ने शोर मचाया तो परिवार वाले वहां पहुंचे। इसके बाद परिवार वाले बादल को जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने बादल को मृत घोषित कर दिया।

ग्राम प्रधान राजीव ने बताया कि बादल की फरवरी माह में शादी हुई थी। चार महीने पहले बादल के भाई की भी मौत हो गई थी। जिसके गम से परिवार उभर नही पाया था।

उधर, युवक की मौत होने से गांव में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मृतक केशव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घर मे ही बिजली का करंट लगने से मौत होना बताया गया है।