नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छा प्रदर्शन कर रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की 78 रनों की नाबाद पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया. इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की. इस सीरीज में तीसरी टीम न्यूजीलैंड है.
ओपनिंग करने उतरे मोहम्मद रिजवान ने 78 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने 50 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां भी कीं. इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना सका. उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए.
पाकिस्तान के 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए सीरीज के 5वें टी20 मैच में 46 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी. कराची में उस सीरीज के चौथे टी20 मैच में रिजवान ने 67 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप में उन पर सभी की नजरें रहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इस त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम न्यूजीलैंड है जो मेजबान भी है.