मोरना। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं की भोकरहेड़ी में बैठक आयोजित की गई। इसमें भाकियू युवा के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने किसानों से बड़ी संख्या में महापंचायत में भाग लेने का आह्वान किया।

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में आयोजित बैठक में भाकियू युवा के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने भाजपा सरकार को पूरी तरह किसान विरोधी बताया। सरकार कुछ उद्यमियों के हाथों देश बेचने का प्रयास कर रही है। किसान आंदोलन में करीब 650 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने आज तक कोई संवेदना प्रकट नहीं की।

उल्टे आंदोलनकारियों को कभी आतंकवादी तो कभी खालिस्तानी बताया जा रहा है। यदि तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने पांच सितंबर को जीआईसी में होने वाली महापंचायत में किसानों से बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

अध्यक्षता चौधरी ओमवीर सिंह और संचालन विकास डायरेक्टर ने किया। मौके पर धीरज लाटियान, नवीन राठी, अशोक घटायन, पूर्व चेयरमैन राजेश सहरावत, कैप्टन ज्ञानेंद्र चौधरी, अजय चेयरमैन, बिट्टू प्रधान, योगेश शर्मा, सरदार अमीर सिंह, आस मोहम्मद, अनुज प्रधान, महकार सिंह, विक्की तोमर, गुल मोहम्मद, प्रवीण शेरावत,