मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार द्वारा तहसील बुढ़ाना क्षेत्र के लाभार्थियों को आवासीय पट्टा आवंटन संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

तहसील बुढ़ाना मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार द्वारा तहसील बुढ़ाना क्षेत्र के लाभार्थियों को आवासीय पट्टा आवंटन संबंधी प्रमाण पत्र एवं घरौनी वितरित किए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह दिनांक 11 से 17 अगस्त तक धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। तहसील बुढ़ाना क्षेत्र के सभी किसान मजदूर एवं युवा बढ़-चढ़कर आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को झंडा संहिता के बारे में भी बताया गया तथा सभी को अवगत कराया गया कि झंडे को सम्मान के साथ फहराया जाए। आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले महान वीरों के बारे में भी सभी किसानों को बताया गया उनके संघर्ष के बारे में एवं जिस रास्ते पर चलकर आजादी तक का सफर हमारे देश के महान क्रांतिकारियों ने तय किया उस सफर के बारे में सभी किसानों को बताया गया।