प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव लाडपुर निवासी चौकीदार विपिन पुत्र बुध सिंह सोमवार की देर रात को जानसठ रोड पर पेड़ में लगी आग की सूचना पर पहुंचा। चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड कर्मचारी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ही थी कि अचानक पेड़ टूटकर चौकीदार के ऊपर गिर गया। जिसमें वह पेड़ के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।

हादसे में पुलिस की गाड़ी भी पेड़ के नीचे दबने से बाल-बाल बच गई। पुलिस ने पेड़ के नीचे दबे चौकीदार को बाहर निकाला। देर रात को पुलिस ने चौकीदार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी ।सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पुलिस कार्रवाई के ही परिजनों ने चौकीदार का अंतिम संस्कार कर दिया।