मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में नागरिकों के विरोध के चलते बंद हुए आईपीएस प्लांट के निर्माण का कार्य फिर से शुरु हो गया है। इसे लेकर आज कंपनी बाग में भ्रमण करने वाले लोगों ने फिर विरोध प्रकट किया ओर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल से मिलकर निर्माण कार्य रोकने की मांग उठाई। मंत्री कपिल देव ने इस संबंध में जनभावनाओं के अनुरूप कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है।
मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका जिसे लोग कंपनी बाग के नाम से भी जानते हैं में पिछले कुछ दिनों से जल निगम द्वारा आईपीएस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कंपनी बाम में घूमने वाले हजारों लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। कई दिनों तक चले विरोध के बाद नागरिकों के बीच पहुंचे विधायक उमेश मलिक के हस्तक्षेप के चलते प्लांट का निर्माण कार्य रोक दिया गया था, मगर मंगलवार से एक बार फिर निर्माण कार्य शुरु हो गया। आज सुबह इसके विरोध में फिर से कंपनी बाग में घूमने वाले लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध जताया। सर्वसम्मति से लिए गए फैसले के अनृरूप एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार के मंत्री तथा नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री कपिल देव को जनता की भावनाओं से अवगत कराया तथा प्लांट का निर्माण नुमायश मैदान में कराने की मांग की। मंत्री कपिल देव ने समस्या के समाधान के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को मौके भी आवास पर बुलाया। उन्होने सिटी मजिस्ट्रेट को जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही पं्रतिनिधिमंडल को भी आश्वासन दिया कि वह जनता के साथ हैं ओर लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही इस संबंध में कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार अमरीश चौधरी, अधिवक्ता योगेश चौधरी, नवीन चौधरी सेठ, सरदार सिद्दीकी तथा मोहित गुप्ता शामिल रहे।