मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव से पहले सीमा विस्तार में 11 गांवों का जो हिस्सा शहरी क्षेत्र में शामिल हुआ, वहां के लोगों को भी पीएम आवास योजना शहरी का लाभ मिलेगा। शासन को इस संबंध में डीपीआर भेज दी गई हैं। डूडा ने शहर में शामिल गांवों के लोगों से आवेदन प्राप्त करने प्रारंभ कर दिए हैं।
मुजफ्फरगनर औैर खतौली नगर पालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार हुआ है। मुजफ्फरनगर में 11 गांवों को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है। शहर के बाहरी क्षेत्र से जुड़े सभी गांव इसमें शामिल हुए है। इनमें मुख्य रूप से सरनवट, कूकडा, अलमापसपुर, सूजडू, शाहबुद्दीनपुर शामिल है। शहर में बाहर से आने वाले लोग इन्हीं क्षेत्रों में आकर बस रहे थे। इस कारण इन्हें पीएम आवास योजना शहरी का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
ग्रामीण क्षेत्र में योजना मृत प्राय थी। इस कारण ये लोग भारत सरकार की बड़ी योजना से वंचित थे। सीमा विस्तार में मुजफ्फरनगर और खतौली को क्षेत्र आया है। शासन ने डूडा से इसकी डीपीआर बनवाई है। डूडा पीओ सतीश गौतम ने बताया कि सीमा विस्तार में शामिल गांवों के लोग अब पीएम आवास योजना शहरी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एकत्र होने के बाद शासन को भेजे जाएंगे। अब इन लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।