मुजफ्फरनगर. गांव भैसी के खेड़ा बस्ती में जल निकासी की समस्या का समाधान न होने के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। मार्ग पर गंदा पानी भरने के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। स्कूली बच्चे भी इसी गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं। जल निकासी को लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों ने अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। मामला एसडीएम जीत सिंह राय तक पहुंचा तो उन्होंने वहां पर जल इकट्ठा करने के लिए गड्ढा कराया और पंप की सहायता से पानी निकालने का काम शुरू किया गया। लेकिन यदि बिजली नहीं आती तो गड्ढा भरने के बाद पानी सड़कों पर फिर से आ जाता है। सड़क पर फैली कीचड़ के कारण लोग फिसलकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है।