मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 31 दिसंबर तक चलेगी। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं पर बकाया बिल के 666 करोड़ में से 139 करोड़ की वसूली इस योजना में हुई है। जनपद में ओटीएस के दायरे में आ रहे 5.39 लाख उपभोक्ताओं में से योजना का लाभ 1.23 लाख ने उठाया है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में संचालित ओटीएस योजना का तीसरा चरण चल रहा है। अब इसका समय नहीं बढ़ाया जाएगा। बताया कि इस बार योजना के तहत चोरी के प्रकरण में पहली बार उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है। जनपद में इस योजना में 1.23 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर लाभ लिया है, जिससे ऊर्जा निगम को 139 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि किसानों को 31 मार्च से पूर्व के ट्यूबवेल के बिजली बिलों पर सरचार्ज की छूट दी जा रही है। 31 मार्च के बाद ट्यूबवेल के बिजली बिल नहीं आ रहे हैं। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि विभागीय दस्तावेजों में अब तक जिले में 29148 स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी के तहत उपभोक्ताओं पर 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें से विभाग को 16.78 करोड़ रुपये की वसूली भी हो चुकी है। बताया कि ओटीएस योजना के तहत बिजली चोरी के मामलों में छूट पाने के लिए 2749 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि चोरी और आरसी के मामलों में अंतिम चरण में अभी भी 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।