मुजफ्फरनगर । जानसठ में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के मामले में नया मोड़ आ गया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला को गांव में नहीं घुसने देंगे। उधर, महिला थाने के बाहर से अपने दूसरे पति के साथ चली गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक बच्चे की मां का पड़ोस के ही रहने वाले युवक से पिछले एक माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया था। पकड़े जाने पर पति ने विवाहिता को तलाक दे दिया।
ग्रामीणों ने इसके बाद प्रेमी के साथ ही उसका निकाह करा दिया था और उसी के साथ भेज दिया था। बाद में वह दोनों अलग जानसठ में रहने लगे।
दो दिन पूर्व ही विवाहिता को प्रेमी ने घर से निकाल दिया। रविवार को पहला पति विवाहिता को थाने के बाहर छोड़कर चला गया था। गांव कवाल पुलिस चौकी के प्रभारी सत्यवीर सिंह अत्री का कहना है कि विवाहिता को उसका प्रेमी अपने साथ ले गया है। उधर, ग्रामीणों ने कहा कि गांव में प्रेमी के संग फरार हुई विवाहिता को गांव में घुसने नहीं देंगे।