मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही लूट की घटना से भी पुलिस पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। लगातार गश्त करने का दावा करने वाले पुलिसकर्मी बदमाशों की पोल खोलने में लगे हुए हैं। गुरुवार को भी जानसठ रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से गले की चेन लूट ली और धक्का देकर मौके से फरार हो गया।
बुधवार को भैया दूज के पर्व पर भूड निवासी सीमा मंसूरपुर में अपने भाई राजेश को टीका करने गई थी। शाम को घर वापस लौटते समय जानसठ तिराहे से बस से उतरने के बाद सीमा पैदल ही घर जाने लगी। जानसठ रोड पुल के नीचे पहुंची तो अचानक बुआडा रोड की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाश महिला की चेन लूट कर धक्का देकर मौके से फरार हो गये। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। दो दिन पूर्व भी कांवड़ पटरी मार्ग रेलवे लाइन पर तीन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति से सात हजार की नकदी लूटी थी। घटना के बाद दंपत्ति रमेश जब भूड चौकी पर पुलिस को जानकारी देने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको भगा दिया था। उसी रात को करीब 11 बजे भैसी गांव में तीन बदमाशों ने एक युवक से लूटपाट की थी। भैसी निवासी शिवम पुत्र देवेंद्र खतौली से घर वापस लौट रहा था। गांव के समीप तीन बदमाशों ने मारपीट कर शिवम से 5000 की नकदी लूट ली थी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी थी। पिछले तीन दिनों से लगातार कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है।