नई दिल्ली| रूस के माखचकाला के एक गैस फिलिंग स्टेशन में हुए विस्फोट में 27 लोग मारे गए। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दागेस्तान क्षेत्र के प्रमुख सर्गेई मेकिलोव के हवाले से बता/या गया कि दर्दनाक हादसे में 102 लोग घायल हो गए। अभी बचाव कार्य जारी है। घायलों की तादाद बढ़ भी सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार देर रात माखचकाला में एक गैस फिलिंग स्टेशन के नजदीक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद इलाके में आग भड़क गई। थोड़ी ही देर में आग काफी बड़े हिस्से में फैल गई। मेलिकोव ने कहा कि विस्फोट के कारण और प्रकृति का पता लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि जिस गैस फिलिंग स्टेशन में विस्फोट हुआ वहां आठ ईंधन टैंक मौजूद थे, जिनमें से दो में धमाके के बाद आग लग गई। अगर बाकी के छह टैंक भी आग पकड़ लेते तो हालात बेकाबू हो जाते। मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती थी।
हादसे के बाद ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया और घटना के बाद स्थानीय लोगों को वहां से दूर पहुंचाया गया। प्रशासन की तरफ से फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी चीफ विक्टर फिसेंको ने दागेस्तान का दौरा किया। उनका कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। हमारा पहला काम घायलों की तीमारदारी अच्छे से करना है। उसके बाद बाकी की चीजों पर ध्यान लगाया जाएगा।
फिर ये गैस स्टेशन तक पहुंच गई। हादसे की वजह से एक मकान भी जलकर खाक हो गया। लोगों का कहना है कि इस दौरान युद्ध जैसे हालात थे। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया था।
प्रशासन का कहना है कि गैस फिलिंग स्टेशन में आठ टैंक मौजूद थे। इनमें से दो ही चपेट में आए। अगर बाकी के छह टैंक भी आग पकड़ लेते तो हालात संभालना मुश्किल हो जाता। प्रशासन और दमकल की सबसे ज्यादा चिंता इन छह टैंक को लेकर थी।