मुजफ्फरनगर। आजादी की लड़ाई में शहादत देने वाले शहीदों को समर्पित जज्बा दौड़ 13 अगस्त को जीआईसी के मौदान से प्रारंभ होगी। 10 अगस्त को शहर में दौड़ को लेकर बाइक रैली निकाली जाएगी। महिलाएं और छात्राएं भी शामिल होंगी।
गांधी काॅलोनी स्थित बरातघर में पत्रकारों से बातचीत में समर्पित युवा संगठन के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, अमित पटपटिया ने बताया कि दौड़ को दो ग्रुपो में रखा गया है। पहली दौड़ राजकीय इंटर कॉलेज के गेट नंबर एक से छात्राओं की होगी। छात्राएं और महिलाएं महावीर चौक, प्रकाश चौक, झांसी की रानी, नगर पालिका, कचहरी रोड से वापस जीआईसी पर संपन्न होगी। छात्रों की दौड़ गेट नंबर दो से प्रकाश चौक मीनाक्षी चौक, शिवचौक, अहिल्याबाई चौक, झांसी की रानी, कचहरी रोड से कॉलेज प्रांगण में ही संपन्न होगी। इस बार यह दौड़ समान नागरिक संहिता के लिए होगी। जज्बा दौड़ के चलते सुबह पांच बजे से आठ बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

जज्बा दौड़ के प्रति शहर में जागरुकता को लेकर दस अगस्त को बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। दौड़ में शामिल लोगों के लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे। पत्रकार वार्ता में सत्यप्रकाश रेशू, हितेश आनंद, माहित ईशपुजानी, हिमांशु शर्मा, मनीष भारती, जोगिंदर हुड्डा आदि उपस्थित रहे।