मुजफ्फरनगर। शहर के वार्ड 36 के चुनाव के नतीजे भी विवादों में घिर गए हैं। दूसरे स्थान पर रहीं प्रत्याशी रजनी गोयल ने अदालत में याचिका दाखिल कर नतीजों को चुनौती दी है। उनका कहना है कि वह चुनाव जीत रही थीं, लेकिन गलत तरीके से उन्हें एक वोट से हरा दिया गया।
निकाय चुनाव की मतगणना के दिन नगर के नई मंडी से वार्ड संख्या 36 के परिणाम के कारण विवाद हो गया था। भाजपा ने पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल की पत्नी पारूल मित्तल को प्रत्याशी बनाया था। उनका मुकाबला पूर्व सभासद दीपक गोयल की पत्नी रजनी गोयल के साथ हुआ।
मतगणना को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण मतगणना कुछ देर रुकी और फिर बाद में पारूल मित्तल को एक वोट के अंतर से विजयी घोषित किया गया था। रजनी गोयल ने बताया कि तीन जुलाई को उनकी याचिका पर सुनवाई होना तय किया गया है।