सिद्धार्थनगर| यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 2 बच्चों को चोरी के शक में दबंगों ने बेरहमी से पीटा. बर्बरता की हदें यहीं नहीं थमीं. उनके साथ वो हैवानियत की गई, जिससे लोग सिहर उठे. एक पीड़ित लड़का 15 साल और दूसरा 10 साल का है. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं.
ये घटना 4 अगस्त की पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहा के पास स्थित अरशान चिकन शॉप की है. यहां दो बच्चों को पैसों की चोरी के शक में पकड़ा गया था. इसके बाद दबंगों ने उनके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. बच्चों को सूखी मिर्च खाने और पेशाब पीने के लिए मजबूर किया.
इतना ही नहीं दोनों के कपड़े उतारे गए और गुप्तांगों में मिर्च डाली गई. साथ ही हाथ बांधकर इंजेक्शन भी लगाया गया. इस दौरान बच्चे के हाथों को बांधा गया था. उनके साथ हो रही इस हैवानियत को किसी ने कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इस मामले में सिद्धार्थनगर के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया था. इस पर तुरंत ही जांच कर तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.