मुजफ्फरनगर. दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग के गड्ढ़ों से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन होने वाले हादसों से जाम लग जाता है। एनएचएआई ने मेरठ के बहसूमा से गंगा बैराज तक गड्ढे भरवाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे मुश्किलें झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। शुरूआत में जहां से हाईवे अधिक क्षतिग्रस्त है, उस क्षेत्र की मरम्मत कराई जा रही है। एनएचएआई के जेई आयुष चौधरी का कहना है कि मेरठ के बहसूमा से गंगा बैराज तक पैच वर्क कराया जा रहा है। हाईवे पर एक कोट डाला जाएगा। इस कार्य में करीब दो माह का समय लग सकता है।

जाम से छात्र-छात्राओं को परेशानी
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर कैलापुर जसमोर के समीप स्थित भावना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वैभव चौधरी ने बताया कि मार्ग में बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हाईवे से गुजरना हुआ मुश्किल
गांव देवल के समीप स्थित रेस्टोरेंट संचालक कुतुबपुर निवासी धनवीर चौधरी का कहना है कि मार्ग की हालत गहरे गड्ढों के कारण इतनी खराब हो गई है कि मीरापुर से बिजनौर का सफर मुश्किल हो गया है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और जाम के कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।

छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी
गांव देवल निवासी किसान राजा सोहल का कहना है कि उनके गांव से बिजनौर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। बिजनौर नजदीक होने के कारण गांव के अधिकतर छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए वहीं जाते है। जाम के कारण स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पैचवर्क से भी नहीं बनती बात
गांव पुट्ठी इब्राहीमपुर निवासी एडवोकेट धीर सिंह का कहना है कि मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। आए दिन सड़क हादसों में लोगो की जान जा रही है लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नही दे रहा है। मार्ग पर गहरे गड्ढे होने पर विभाग पेंच वर्क कर देता है। कुछ दिनों बाद ही फिर से गहरे गड्ढे बन जाते हैं।