नई दिल्ली। रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के चलते गुरुग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी सहित देश की सभी बडी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौधरी अजित सिंह के निधन पर दुख जाते हुए ट्वीट किया तो उसपर लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी, वह काफी रोचक है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरा समाचार