मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन क्षेत्र मैं विगत दिनों हुई महिला चिकित्सक की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है गौरतलब है कि दक्षिण सिविल लाइन निवासी डा. शिल्पी अग्रवाल पत्नी सुमित अग्रवाल फिजियोथैरेपिस्ट थीं। कुछ दिन पूर्व कथित तौर पर वह अपने घर में रेलिंग के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गई थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता ने उसके पति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है, जिसके चलते आरोपी अभी तक गिरफ्तार नही हुआ है।