मुजफ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के दिशा निर्देशन में जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर जबरदस्त नकेल कसते हुए गांव मखियाली में अंग्रेजी शराब की दुकान पर ₹10 ओवररेट की शिकायत मिलने पर विक्रेता के विरुद्ध थाना नई मंडी में आईपीसी 419, 420 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 64 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। शराब विक्रेता यशपाल सिंह को नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।