भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर जनपद में अलर्ट जारी किया गया है। रोचक मुकाबले को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। मिश्रित आबादी वाले इलाके में फोर्स को तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को मैच के दौरान भ्रमण करने के आदेश दिए हैं।

रविवार शाम टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत व पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। वहीं दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर जनपद में भी मैच को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मैच के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। मिश्रित आबादी वाले इलाके फोर्स को मूवमेंट करने के आदेश दिए गए है। एसएसपी ने कहा कि शहर में चाय की दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर मैच के दौरान भीड नहीं लगने दी जाएगी। लोगों से अपने अपने घरों में बैठकर मैच देखने की अपील की गयी है। मैच के दौरान शहर में आसामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। रोचक मुकाबले में भारत की जीत पर लोगों ने जश्न मनाने की भी तैयारी की है। इसी कारण मैच के निर्णय होने पर पुलिस को कई स्थानों पर तैनात किया गया है।