शामली। माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर आने की सूचना पर कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। इसी क्रम में शामली पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। बताया गया कि यूपी पुलिस शामली के रास्ते मुख्तार अंसारी को पंजाब से लेकर निकल सकती है। जिसके बाद शामली मेरठ रोड पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी यूपी के जिन जिलों से गुजरेगा उन सभी जिलों में अलर्ट किया गया है।
वहीं पुलिस की गाड़ियां मुख्तार के काफिले में सुरक्षा के लिहाज से नजर रखने के लिए शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब की रोपड जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस हरियाणा के पानीपत से निकल चुकी है। उसे शामली के रास्ते लेकर आने की बात कही जा रही है। इसके बाद ईस्टर्न पेरिफेरल वे होते हुए पुलिस की टीमें उसे यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते इटावा और फिर कानपुर से बांदा पहुंचेगी।