मुजफ्फरनगर। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सिविल लाईन और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्कुलर रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से लूटी गई चैन, अवैध शस्त्र, 20,000 रुपये नगद, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अमिता अग्रवाल निवासी साउथ सिविल लाईन ने थाना सिविल लाईन पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगता कराया गया कि बाईक पर सवार 2 अज्ञात बदमाश झपट्टा मार कर उनकी चैन छीनकर ले गए है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना सिविल लाइन, एसओजी, और सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया।

इस टीम ने 1 सितंबर 2024 को सर्कुलर रोड से दो शातिर चैन स्नैचर विशाल पुत्र मुकेश दृ निवासी 16/492, गली नं 01, ज्ञान विहार कॉलोनी, शिवमंदिर के पास, मेरठ रोड, थाना मंडी, जनपद सहारनपुर, शुभम मिश्रा पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर 1, हनुमान नगर, मेरठ रोड, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से लूटी गई चैन, अवैध शस्त्र, 20,000 रुपये नगद, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।