मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 2 शातिर चोरों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों से पुलिस ने रात के समय घर से चुराए गए 5 लाख रुपये के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि चोरी की घटना के 24 घंटे के भीतर उसका खुलासा कर दिया गया।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर चोरों को कुंगर पट्टी शामली रोड चौराहे से अरेस्ट कर लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर शामली बाईपास रोड के किनारे झाड़ियों से करीब 05 लाख रुपये कीमत का सामान भी बरामद कर लिया।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फरदीन पुत्र नौशाद तथा मौ. अल्ताफ पुत्र नसरूद्दीन निवासी खालसापट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों से 1 मोटरसाइकिल, 3 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी हाथ की दस्ती सोने की, 2 गले के हार,1 जोड़ी हथफूल चांदी के तथा सोने के कड़े दूसरे आभूषण बरामद किये। जिनकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है।