मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस के अनुसार वर्ष 2001 में बसेडा गांव से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में नामज़द आरोपी फरमाननिवासी मौहल्ला गंज, थाना कोताली नगर जिला बिजनौर, हाल पता ग्राम कैथोडा थाना मीरापुर को गिरफ़्तार कियागया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस ने बताया कि नामज़द आरोपी इक्कीस वर्ष से फ़रार चलरहा था।